![Chain-Snatching-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/12/Chain-Snatching-Amravati-Mandal.jpg?x10455)
वरुड/ दि.27 – पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के गहने लूटने की घटनाएं तेजी से बढ रही है. पिछले दो दिन पूर्व महिला टहलने के लिए गई थी. इस दौरान अज्ञात महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने की घटना ताजी ही थी कि, रेस्टहाउस परिसर में एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लेने की घटना उजागर हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात 8.15 बजे एक 34 वर्षीय महिला अपनी सहेली के साथ विश्रामगृह के समीप रास्ते से पैदल जा रही थी. इस समय काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी उसके सामने आये और सबसे पीछे बैठे काले रंग की टी शर्ट पहने आरोपी ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर 10 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गया था. इस मामले में महिला की शिकायत पर वरुड पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश श्ाुरु की है.