अमरावती

झपटा मारकर महिला के गले का मंगलसूत्र लूटा

यामाहा मोटरसाइकिल से आये थे लूटेरे

अमरावती/ दि.27 – स्थानीय नवाथे चौक परिसर स्थित रंगोली पर्ल के सामने रात 10 बजे एसटी बस की राह देख रही महिला के गले पर झपटा मारकर दो लूटेरों ने मंगलसूत्र लूट लिया. वे दोनों लूटेरे घटना को अंजाम देने के लिए यामाहा मोटरसाइकिल से आये थे. इस बारे में राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है.
वर्धा में रहने वाले हेमंत त्र्यंबकराव राउत (50) यह रिश्तेदारों के साथ बुधवार को रंगोली पर्ल में आयोजित विवाह समारोह में आये थे. रात को विवाह समारोह निपटने के बाद गांव जाने के लिए राउत व उसकी सास एसटी बस की राह देख रही थी. रंगोली पर्ल स्थित नवाथे चौक पर खडे रहते समय यामाहा मोटरसाइकिल से दो युवक आये और अचानक राउत की सास के गले पर झपटा मारकर 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 30 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छिनकर भाग गए. राउत ने चिखपुकार की, परंतु उन लूटेरे क्षणभर में वहां से नदारद हो गए. इस घटना के बाद राउत ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने पूरे परिसर में छान मारा, परंतु वे लूटरे हाथ नहीं लगे. पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

 

Back to top button