अमरावती/ दि.18– शिकायतकर्ता काम देखने के लिए और उनकी पत्नी सिलाई क्लास के लिए घर से बाहर गई थी. इस मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने दिनदहाडे घर में घुसकर मंगलसूत्र चुरा लिया. यह घटना फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बागडे लेआउट महादेवखोरी परिसर में घटी. इस मामले में शिकायत के बाद फे्रजरपुरा पुलिस ने गहन तहकीकात करते हुए महादेवखोरी निवासी 23 वर्षीय आरोपी तिर्थराज शेषराव मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलसूत्र बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पेशे से वाहन चालक शिकायतकर्ता धनराज पंजाबराव कांबले (42, बागडे लेआउट, महादेवखोरी) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे अपनी टाटा एस गाडी क्रमांक एमएच 27/बीएक्स-0073 लेकर यशोदानगर चौक पर काम देखने गए थे. उनकी पत्नी शालिनी कांबले सिलाई क्लास के लिए तंतरपाले के घर गई थी और उनकी बेटी अपनी नानी के घर यशोदानगर गई थी. इस दौरान उनकी पत्नी ओैर बेटी साथ में घर लौटे. घर के सामने का दरवाजा खोलकर पिछले दरवाजे का ताला खोलने के लिए गए. मगर दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. रसोईघर की सामग्री अस्तव्यस्त पडी हुई थी. लोहे की अलमारी में रखा 3 ग्राम सोने का पदक, 2 ग्राम मनी, ऐसे 15 हजार रुपए व नगद 500 रुपए ऐसे कुल 15 हजार 500 रुपयों का माल चोरी हो गया था. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी चोर तिर्थराज मेश्राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई फे्रजरपुरा के थानेदार नितीन मगर, पीएसआई नरवाडे, पीएसआई राजमुले, डीबी स्क्वाड के महेंद्र बांते, वचन पंडित, सागर पंडित की टीम ने की है.