यवतमाल की चार चोर महिलाएं गिरफ्तार
बडनेरा झिरी मंदिर प्रवचन स्थल की वारदात
अमरावती/ दि.6 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के झिरी मंदिर प्रांगण में प्रवचन का कार्यक्रम शुरु था. इस दौरान भंडारे के समय काफी अधिक भीड थी. इसका लाभ उठाते हुए पांच महिलाओं के गले से करीब 20 लाख 40 हजार रुपए कीमत के मंगलसूत्र चुरा लिये. शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर यवतमाल की चार चोर महिलाओं के खिलाफ बडनेरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर चारों चोरनियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मधुबन कॉलोनी नई बस्ती में रहने वाली 45 वर्षीय महिला की अनुसार झिरी मंदिर प्रांगण में प्रवचन के कार्यक्रम में गई थी. महाप्रसाद का कार्यक्रम शुरु हुआ. उस समय काफी भीड हो गई. महिलाएं एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करने लगी. इस दौरान शिकायकर्ता महिला को गले से मंगलसूत्र खिचने का ऐहसास हुआ. तब महिला ने अपने गले में देखा, तो मंगलसूत्र दिखाई नहीं दिया, यह सुनकर और महिलाओं में भी खलबली मच गई. इस दौरान पार्वताबाई सरोदे, शिला साहू, कमोधिनी अग्रवाल, उषा जयस्वाल नामक महिला के गले का भी मंगलसूत्र गायब था. इस तरह 20 लाख 40 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र चोरी होाने की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर सिंधु राकले, लता धुर्वे, पंचफुला किनडे, तरुणा खंडारकर (सभी यवतमाल) नामक चार आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.