अमरावती

मंगलसूत्र चोरी का खंगाला जाएगा एक साल का सीडीआर

पुलिस को गुमराह करने का हो रहा प्रयास

अमरावती/दि.16- मंगलसूत्र झपटने वाले चोरों ने राजापेठ पुलिस को पूरी तरह से गुमराह करने की कोशिश आरंभ की है. उन्होंने अब तक शहर में घटीत चेन स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर कबुली नहीं दी है. इसलिए अब राजापेठ पुलिस चारों के मोबाइल का एक साल का सीडीआर जांचेगी.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस ने रविवार की रात मंगलसूत्र लूटने वाले चार युवकों को पकडा था. जिन्हें 17 तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. चारों से पुलिस रिमांड में कडाई से पूछताछ की जा रही है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दी है. शहर में सालभर में 14 चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आयी हैं. इस प्रत्येक घटना को लेकर राजापेठ पुलिस चारों से कडी पूछताछ की जा रही है. अलग अलग एंगल से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक चारों ने कोई भी कबुली नहीं दी है.

Back to top button