अमरावती

सराफा से महिला का सवा लाख का मंगलसूत्र चोरी

दिनदहाडे पलक झपकते ही किया हाथ साफ

अमरावती/ दि.13 – पति के साथ सराफा बाजार में स्वर्णकार की दुकान में गई महिला के पर्स से करीब 1.25 लाख रुपए कीमत का 21 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चोरी होने की सनसनीखेज घटना शनिवार की दोपहर उजागर हुई. खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
जानकारी के अनुसार महिला ने सराफा दुकान से 21 ग्राम सोने का मंगलसूत्र 1 लाख 23 हजार 960 रुपए में खरीदा. इसके बाद वह मंगलसूत्र छोटे पर्स में रखकर महिलक परिसर के फुटपाथ पर लगी दुकान पर गठान के लिए गई. उस समय वहां काफी भीड थी. महिला ने अपने हैंंडबैग से पर्स निकालने का प्रयास किया, जिसमें 21 ग्राम सोने का मंगलसूत्र रखा हुआ था, परंतु महिला को मंगलसूत्र का वह पाउच नहीं दिखाई दिया. हैंडबैग से भीड का फायदा उठाते हुए किसी ने महिला का मंगलसूत्र चुराया. इस शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की.

Back to top button