अमरावती

अग्रसेन भवन में कुलदेवी लांबी माता तथा केडसती दादीजी का मंगलपाठ

अमरावती केडिया सभा की ओर से आयोजित

अमरावती- दि. 22 भादीमावस (भाद्रपद की अमावस) के उपलक्ष्य में रविवार को अमरावती केडिया सभा की ओर से श्री कुलदेवी लांबी माताजी तथा केडसती दादीजी का मंगलपाठ आयोजित किया गया. जिसमें शहर की प्रसिध्द गायिका संगीता खंडेलवाल ने अपनी सुमुधर वाणी में एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए. अग्रसेन भवन में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ. 2 बजे तक सभी महिलाओं ने माता के भजन गाए और अंत में पूजा की. दोपहर 4 बजे से मंगलपाठ शुरू हुआ. जो शाम 8 बजे तक चला. मंगलपाठ के बाद सभी ने महाप्रसाद का आनंद लिया.
 पहलीबार लांबी माताजी का मंगलपाठ
लांबी माताजी का मंगलपाठ पूरे देश में इससे पहले कभी आयोजित नहीं हुआ है. लेकिन अब इसका पहला आयोजन अमरावती में किया गया. अमरावती केडिया सभा विगत 10 वर्षो से वार्षिक उत्सव के तौर पर केडसती दादीजी का मंगलपाठ करवा रही है. यह उत्सव का 11 वां वर्ष है. इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कोलकाता, खामगांव, यवतमाल और अकोला में भी लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने सभा के मेंबर राजेन्द्र केडिया, रमेश केडिया, कैलाश केडिया, लक्ष्मीकांत केडिया, घनश्याम किेडया सुनील केडिया, नरेन्द्र केडिया, प्रवीण केडिया, अजय केडिया, गजेन्द्र केडिया, मयूर केडिया, अशोक केडिया, प्रकाश केडिया, सुभाष केडिया, विमल केडिया, महेन्द्र केडिया, संतोष केडिया, रमा केडिया, तारा केडिया, माधुरी छावछरिया, समता केडिया, टीना केडिया, अदिती केडिया, पायल केडिया, स्मिता केडिया ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button