* राम बाबू करेंगे वाचन
अमरावती/ दि. 4– मां शाकंभरी परिवार अमरावती द्बारा आगामी 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मंगलपाठ का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया गया है. अकोला के प्रसिध्द राम बाबू मंगलपाठ का वाचन करेंगे. साथ में भक्त भी सहभागी होंगे. दोपहर 3 बजे से यह आयोजन रहने की जानकारी देते हुए मां शाकंभरी परिवार ने सभी भाविकों से अवश्य सहभागी होने का अनुरोध किया है.
* अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग
परिवार ने बताया कि माता का अलौकिक श्रृंगार कर सुंदर झांकी सजाई जायेगी. छप्पनभोग अर्पित होगे. सांची ज्योति प्रज्वलित होगी. भव्य दिव्य आरती रहेगी. माता रानी के भक्तों पुरूषों से कुर्ता पैजामा और महिलाओं से चूनरी एवं नथ पहनकर आने का आग्रह आयोजकों ने किया है. आयोजन को लेकर जोरदार तैयारी सभी कर रहे हैं.