अमरावती

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटा

स्वस्तिक नगर परिसर की घटना

अमरावती  प्रतिनिधि/ दि.५ – राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले न्यू स्वस्तिक नगर, राममंदिर परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गले से सोने की चेन जबरन झपटकर ले जाने की घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार न्यू स्वस्तिक नगर में रहने वाली महिला शुक्रवार की सुबह राममंदिर परिसर में मॉqर्नग वॉक कर रही थी. इस समय मोपेड सवार अज्ञात दो चेन स्नेैचरों ने महिला के गले से २६ मनी वजन ८ ग्राम वाले सोने की चेन जबरन छिनकर ले गए. जिसका मूल्य ३० हजार रुपए आंका गया है. महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है. मामले की जांच राजापेठ पुलिस थाने के उपनिरीक्षक दत्ता नरवाडे कर रहे है.

Back to top button