अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विर्शी में झपटा मंगलसूत्र

देहातों में भी पहुंचे उठाईगीरे

अमरावती/ दि. 13- चोर उचक्के अब गांव देहातों में भी हाथ बता रहे हैं. वलगांव थाना अंतगर्त ग्राम विर्शी में एक महिला के गले से 30 हजार का मंगलसूत्र दो बदमाशों ने झपट लिया. यह उठाईगीरे बाइक पर पता पूछने के बहाने से आए. महिला से हाथखेडा गांव का मार्ग पूछा और महिला को धक्का दिया. जैसे ही महिला गिरी. उसके गले से सोने का मनि डोरला, 4 ग्राम वजन झपट लिया. पुलिस ने दिनदहाडे हुई घटना की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है.

Back to top button