बस डिपो से महिला यात्री का 3 लाख रुपए मूल्य का मंगलसूत्र चोरी
इस वर्ष अब तक 19 मामले दर्ज, बदमाशों का सुराग नहीं

* यात्रियों की भीड में घूसकर जेबकट उठाते है फायदा
अमरावती /दि.16– शहर के तीनों बस स्टैंड पर भीड़ का फायदा उठाकर शेडयूलवाइज महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी करने के अभी तक 19 अपराध दर्ज हुए हैं. अब तक इन में से एक अपराध को भी पुलिस सुलझा नहीं पाई है. इसी बीच पुनः सक्रिय हुए चोरों द्वारा बस में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला के पास से 3 लाख का मंगलसूत्र चोरी किए जाने का की घटना अमरावती बस स्टैंड पर घटी है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता महिला कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की ही रहनेवाली है और वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए चांदुर बाजार जा रही थी, इसके लिए वह अपने पिता के साथ 14 मई को अमरावेतौ बस स्टैंड पर पहुंची थी. महिला ने अपना 37 ग्राम का 3 लाख रुपए का कीमती सोने का मंगलसूत्र मिनीपर्स में डालकर हैंडबैग में रखा था. महिला बस से चांदूर बाजार गई. परंतु वहां जाने पर महिला को हैंडबैग में से मिनी पर्स गायब दिखते ही महिला ने तत्काल अमरावती शहर आकर कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है. अमरावती शहर में मध्यवर्ती, राजापेठ व बड़नेरा इस प्रकार तीन बड़े बस स्टैंड हैं. अज्ञात चोरों ने 1 जनवरी 2024 से अब तक 19 महिला-पुरुषों के पास से सोने के गहने और नगदी चुराई है. चोर चालाकी से 15 दिन, 1 महीना व डेढ महीने के अंतराल में शेड्यूलवाइज शेड्यूलवाइ तरीके से यह चोरियां कर रहे हैं.
सर्वाधिक चोरियों में भीड़भाड़ के दौरान बस में चढ़ने की कोशिश कर रही महिलाओं का मंगलसूत्र चुराया गया है. वहीं वृद्ध पुरुषों और महिलाओं से भी उनका सामान चुरा लिया गया. कुछ चोरों ने मदद का नाटक करते हुए सोना और नकदी चुराया है. इस प्रकार चोर अब तक नागरिकों की मेहनत से कमाई गई लाखों की संपत्ति चुरा चुके हैं. परंतु पुलिस अभी तक इन चोरों को पकड़ नहीं सकी है.