अमरावतीमुख्य समाचार

मंगेश कालमेघ बने शिवसेना के अमरावती तहसील प्रमुख

जिला प्रमुख अरूण पडोले ने की नियुक्ति

अमरावती-/दि.23  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली बालासाहब की शिवसेना के अमरावती तहसील प्रमुख पद पर शिराला गांव निवासी मंगेश कालमेघ की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति शिंदे गुटवाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरूण पडोले ने करते हुए मंगेश कालमेघ को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस हेतु कल 22 अक्तूबर की शाम 7 बजे शिराला गांव में कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जिसमें पार्टी के उपजिला प्रमुख सुनील केने व गजेंद्र पावडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button