अमरावती

मंगेश ठाकरे ने किया प्लाज्मा दान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – शहर में इरसाल नमुने और मरीज सेवक के रुप में ख्यातनाम मंगेश ठाकरे ने कोरोना से निपटने के बाद आज प्लाज्मा डोनेट किया. यहां बता दें कि मातोश्री राजकन्या ठाकरे के जन्मदिवस पर मंगेश ठकारे ने प्लाज्मा डोनेट किया.
बता दें कि दिनेश बुब रक्तदान समिति की ओर से बीते सालभर में अनेक लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराकर दिया गया है. आज एक जरुरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता पडने पर पवन भुतडा, अमीत करवा, राजवीर तायडे, नील माहेश्वरी, अमीत मोतीवाला, राजू शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने डोनर को तलाशने की शुरुआत की है. इस समय मंगेश ठाकरे ने प्लाज्मा डोनेट करने की तैयारी दर्शायी इसके बाद तुरंत बालाजी ब्लड बैंक के प्रबंधक मनीष दारा ने सभी टेस्ट कर मंगेश ठाकरे का प्लाज्मा डोनेट किया.

Back to top button