मांगिया गांव चारो तरफ से आग की चपेट में
मेलघाट के जंगल में अग्नितांडव, 2 किमी तक लपटे

अमरावती /दि.24– मेलघाट के जंगल में लगने वाली आग और तीव्र हो गई है. बुधवार की शाम 7 बजे परतवाडा-धारणी मार्ग के मांगिया गांव के जंगल में 2 किमी तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी. मेलघाट के जंगल में भारी मात्रा में आग लगाये जाने के मामले जारी है. वन और व्याघ्र प्रकल्प इस पर रोक लगाने में विफल साबित होता दिखाई देता है.
मांगिया गांव के चारो तरफ जंगल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. एक से दो किमी तक आग सडक से आने-जाने वाले नागरिकों को दिखाई दे रही है. खोज संस्था के बंड्या साने और सहयोगी सफर कर रहे थे, तब उन्हें जंगल की आग दिखाई दी. उन्होंने कहा कि, आग को काबू में करने के लिए वनविभाग व व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारी व कर्मचारी प्रयास करते रहे तो भी यह प्रयास विफल साबित हो रहे है. मनुष्यबल की संख्या कम पड रही है. मेलघाट का जंगल भारी मात्रा में आग की चपेट में आ गया है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालय के बाहर निकलकर प्रत्यक्ष फिल्ड पर आकर उपाय योजना करने की आवश्यकता है, ऐसा मत निसर्गप्रेमियों ने व्यक्त किया है.
* आग उग्र रुप में
जलगांव के जंगल में हर दिन आग लग रही है. समय पर उसे काबू में न किये जाने के जंगल की यह आग उग्र रुप धारण करती दिखाई दे रही है. जंगल में भारी मात्रा में आग की घटना घटित होते वन्य प्राणी भागते दिखाई दे रहे है. रेंगते प्राणियों की झुलसने से मृत्यु होती दिखाई दे रही है.