अमरावती

मांगीलाल प्लॉट परिसर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

अमरावती-/ दि. 17 आजादी के अमृत महोत्सव निमित्य मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप एवं नोंदणी उपमहा निरीक्षक व मुद्रांक उपनियंत्रक, अमरावती विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मोहन जोशी (डीआयजी, पंजीयन विभाग, अमरावती), प्रविण पेठे (एडीटीपी., मूल्यांकन, अमरावती) एवं प्रा. मुकेश लोहिया की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडावंदन कार्यक्रम का आयोजन मांगीलाल प्लॉट परिसर में बडी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ.
झंडावंदन के पश्चात पंजीयन उपमहानिरीक्षक मोहन जोशी का स्वागत सुनील डेहणकर ने किया, वही प्रवीण पेठे (एडीटीपी., मूल्यांकन) का स्वागत किरीटभाई राजा, प्रा. मुकेश लोहिया का स्वागत आनंद पुरवार तथा प्रशासकीय अधिकारी अनिल औतकर का स्वागत कमल बूब ने किया. इस समय सभी अतिथियों को श्री गायत्री नर्सरी द्बारा एक नन्हा सा पौधा भेंटस्वरूप वृक्षारोपण हेतु प्रदान किया गया. साथ ही 15 अगस्त के पावन अवसर 15 पौधों का वृक्षारोपण किया गया. जिसके तहत पंजीयन उपमहानिरीक्षक मोहन जोशी, प्रविण पेठे (एडीटीपी., मूल्यांकन), प्रा. मुकेश लोहिया, शैलेन्द्र मिश्रा, दीपक सेठ, अतुल सेठ, चंचल सोनी, डॉ. नितीन धाेंंडे, रामेश्वर गग्गड, किरीटभाई राजा, चेतन चौधरी, पंकज कलमकर, आनंद पुरवार, अजय मंत्री, प्रवीण महल्ले, राजु उमक, राजु पारिख, चेतन सोनी द्बारा वृक्षारोपण किया गया.
इस समय पंजीयन उपमहानिरीक्षक मोहन जोशी ने मांगीलाल प्लॉट परिसरवासियों का आभार मानते हुए कहा कि इतनी भारी संख्या में लोग बारिश में उपस्थित हुए, यह देखकर वे अभिभूत हुए है औरआपकी उपस्थिति को देखते हुए निश्चित ही आपके दिलों में भरपूर देशभक्ति की भावना जागरूक है. आप भविष्य में भी हमारे साथ इसी तरह के आयोजन में अवश्य सम्मिलित होंगे. साथ ही प्रवीण पेठे (एडीटीपी, मूल्यांकन) ने भी सभी का आभार माना एवं देश के प्रति मांगीलाल प्लॉट परिसरवासियों की भावना को नमन करते हुए परिसर के सभी लोगों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी.
इस समय प्रमुख अतिथी प्रा. मुकेश लोहिया ने कहा कि आपने 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुझे बुलाया मैं आपका आभारी हूं. मैं मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के सभी सदस्यों को तहेदिल से बधाई देता हूं. आज महिला एवं पुरूष की बारिश में भी जबरदस्त उपस्थिति देखकर मैं दंग हूं एवं टीम लीडर रामेश्वर गग्गड का भी आभार व्यक्त करता हूं.
इस कार्यक्रम में लक्की ड्रा निकालकर उपस्थित अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया. प्रथम पुरस्कार प्रा. मुकेश लोहिया के हाथों कु. ईशा राउत को, द्बितीय पुरस्कार मोहन जोशी के हाथों संगीता वानखडे एवं तृतीय पुरस्कार प्रविण पेठे के हाथों रेखा बुब को दिया गया एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्नेहल चेतन चौधरी ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम के पश्चात आयएमए हॉल के सामने बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के पश्चात सभी को मिठाई बांटी गई एवं नाश्ता कराया गया.
कार्यक्रम में संचालन एवं आभार प्रदर्शन रामेश्वर गग्गड ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजक पूर्व स्वीकृत नगरसेवक डॉ. प्रणय कुलकर्णी, सह संयोजक चेतन चौधरी, पंकज कलमकर, मनीष गणोरकर, कृष्णकांत लाहोटी, किरीटभाई राजा, प्रवीण वाघमारे, शैलेन्द्र मिश्रा ने अथक प्रयास किया. इस कार्यक्रम में नोंदणी व मुद्रांक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण भी बडी संख्या में सम्मिलित थे, जिनमें मंगेश गावंडे, माधुरी सोलंके, मनोज ढोले, जयंत डांगोरे, श्रीकांत धोपटे, सारिका भेंडे, नितीन तायडे, अंजना उईके, आर. यु. पवार, एस. एफ वक्रे, एच. जी. पावडे, (सदुनि वर्ग-2), जी. टी. बाखरे (सदुनि वर्ग-2), गणेश भागव, एच. जी. डांगे, एस. पी. मालोकर, आर. एन. नागेकर, राजकुमार आढोले, एस. के. जोशी, विपीन पलोडे, दिपक मुकपल्ली, शिवम जुमले सहित सर्वश्री रमेश ढवले, बबनराव चौधरी, पराग गुलालकरी, राजेश उमक, अशोक यादव, रोहित श्रॉफ, दिलीप श्रॉफ, प्रकाश अजमिरे, आशीष बूब, जगदीश गग्गड, मनिष भयानी, श्याम परतानी, राहुल कोकाणे, गजानन कोकाणे, विनोद शिरभाते, मनोज ढोले, एड. हरीश जैन, अजय मंत्री, सुरेश राठी, डॉ. अतुल आलसी, राकेश बिहाणी, कमल बूब, नवलकिशोर चांडक, अनूप बूब, अमित साहू, कृष्णकांत लाहोटी, चेतन चौधरी, कांती चौधरी, दिपक देशमुख, मनीष गणोरकर, पंकज कलमकर, संतोष कासट, तुषार कासट, महेश मानका, अनूप भूत, यश मंत्री, दिपक सेठ, अतुल सेठ, अनुुदिप पुरवार, आकाश गग्गड, राधेश्याम वर्मा, शिवकुमार यादव, मनोज वाणी, प्रवीण महल्ले, परिक्षित छांगाणी, आनंद पुरवार, किरीटभाई राजा, राजेश महाजन, राजू पारिख, संदीप राठी, सुमित साहू, चेतन सोनी, सुरेश काबरा, प्रवीण वाघमारे, गोविंद शर्मा, सागर बकाले, दिपक मसरे, अरूण महात्मे, आनंद सोलुब, डॉ. गोपाल जोशी, देवेन्द्र महाजन, गजानंद राउत, भगवत, राहुल कोकणे, रवि कोकणे, गजानन कोकणे, किरपाने, राजेश वानखडे, संजय कुलकर्णी, डॉ. रविन्द्र वाघमारे, गोकुल गग्गड, अलका सेठ, स्नेहल चौधरी, मंजूषा गुलालकरी, रेखा बूब, माधुरी चांडक, शिल्पा महाजन, दिपीका गग्गड, आशा गग्गड, नीता वाटाणे, अलका कुलकर्णी, गायत्री राठी, विणा दुधे, कांता गग्गड, राखी कोटेचा, मेघा शिंदे, माया डेहणकर, भारती चौधरी, आशा मिश्रा, वंदना कुलकर्णी, नुपुर मिश्रा, कुुंदा कासट, वंदना परताणी, डॉ. विभूती बूब, संगीता वानखडे, कांता मंत्री, सोनल भयाणी, योगेश्वरी कोकाणे, कंचन देशमुख, लक्षीता चौधरी, लता कासट, दीपा कासट, मीनल भूत, तारा भूत, आशा बिहाणी, अंजली वाणी, नंदा भूगुल, शिल्पा पारीख, रजनी मंत्री, शीतल टेकाडे, ईशा राउत, नीलम गणोरकर, बीना तिवारी, सुषमा जैन, चंचल सोनी, ललीता सोनी, दिपा सोनी, अर्चना मंत्री, प्रिया साहू, अंकीता साहू, जानकी साहू, पल्लवी कलमकर, रूपांशी पुरवार, पूजा कुलकर्णी, अंजली महल्ले, सोनल वाघमारे, अर्चना वाघमारे, स्मिता देशमुख, डॉ. श्रध्दा तिलके, स्नेहल इंगोले, स्नेहल इंगोले, करिश्मा वानखडे, पुष्पाताई चौधरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button