मांगीलाल प्लाट गोविंद ग्रुप ने दी श्रध्दांजलि

अमरावती/दि.24– मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप ने मंगलवार को श्रीनगर , पहलगाम में आतंकिया हमले का तीव्र निषेध किया एवं मारे गये मृत लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट खडे रहकर ईश्वर से प्रार्थना की. सामूहिक श्रध्दांजलि अर्पित करने के साथ गोविंदा ग्रुप ने भारत सरकार से आतंकवादी संगठनों को मुंह तोड जवाब देने का भी आवाहन किया.
श्रध्दांजलि सभा में सर्वश्री संतोष कासट, सुनील डेहनकर, चेतन चौधरी, एड. शिरीष धवले, रामेश्वर गग्गड, महेश मानका, राजूभाई पारे, कांति चौधरी, अमित साहू, कमलकिशोर बूब, शैलेन्द्र मिश्रा, किरीटभाई राजा, हर्षद मालधुरे, अजय मंत्री, चेतन सोनी, राधेश्याम शर्मा, सुमित साहू, दीपक देशमुख, महेंद्र सिंह ठाकुर, राजू उमक, पंकज कलमकर, कृष्णकांत लाहोटी, एड. पवन सोनी, दीपक सेठ आदि अनेक की उपस्थिति रही. पहलगाम घटना को लेकर सभी के मन में दु:ख और आक्रोश दोनों ही भावनाएं तीव्रता पर रही.