अमरावतीमहाराष्ट्र

मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने धूमधाम से मनाया कोजागिरी उत्सव

गीत-संगीत व भजन-कीर्तन के कार्यक्रमों की रही धूम

अमरावती/दि.18– स्थानीय मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोजागिरी का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर गोविंदा ग्रुप के सचिन पुरुषोत्तम मूंधड़ा ने अपनी सुमधुर आवाज में एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये. जिसके तहत सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की आराधना की गई और फिर ‘कीर्तन की है रात, बाबा आज थाणे आणो है,’ ‘मोर छड़ी थारे हाथा में, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ,’ ‘तोहे श्याम मिलेंगे राधे राधे बोल,’ ‘मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे,’ जैसे एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये गये.
इसके साथ ही इस समय चेतन सोनी ने भी ‘जब से मिली शरण के मेरे दिन बदल गये’ भजन पेश करने के साथ ही ‘दिल के टुकड़े टुकड़े करके मुस्कुराकर चल दिए’ यह गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा गोविंदा ग्रुप के रामेश्वर गग्गड़ ने अपने अंदाज़ में भजन एवं गीत प्रस्तुत करते हुए सुनाया कि, ‘सवारियों है सेठा म्हारी राधा जी सेठानी है,’ ‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो,’ ‘तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं यूं ही मस्त नगमे लुटाता रहूं.’
इस कोजागिरी के कार्यक्रम में गोविंदा ग्रुप की ओर से सचिन मूंधड़ा का शाल-श्रीफल देकर संयोजक प्रमुख डॉ. रविंद्र वाघमारे ने स्वागत किया. साथ ही इस अवसर पर चेतन पवन सोनी द्वारा आयोजित किये गये भागवतकथा सप्ताह की पत्रिका एवं प्रचार सामग्री तैयार करने हेतु आकाश गग्गड़ द्वारा किये गये कार्य को सभी लोगों ने बेहद पसंद किया था, इस हेतु सोनी परिवार द्वारा आकाश गग्गड़ का भी भावपूर्ण स्वागत किया गया. वहीं आयोजन के अंत में आरती पूजन करते हुए दूधप्रसाद का वितरण किया गया. इस आयोजन में भोजन एवं दूध प्रसाद की व्यवस्था सुरेश महाराज पांडे व आकाश पांडे द्वारा की गई थी. जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया.
इस कार्यक्रम में संचालन रामेश्वर गग्गड़ ने किया. वहीं इस आयोजन में डॉ. प्रणय कुलकर्णी, रामेश्वर गग्गड़, संदीप राठी, अजय मंत्री, राजेश शर्मा, महेश मानका, गोविंद शर्मा, जगदीश गग्गड, मनमोहन गग्गड, पूजा कुलकर्णी, रजनी मंत्री, सौ. जी. एस राठी, प्रीति मानका, योगिता ठाकुर, शैलेन्द्र मिश्रा, चेतन सोनी, गोकुल गग्गड, आकाश गग्गड, पराग गुलालकरी, राजेंद्र पारेख, डॉ. रविन्द्र वाघमरे, सुषमा शर्मा, बीना शर्मा, संतोष कासट, राजवीर कासट, आशा गग्गड, कांता गग्गड, शिवकुमार यादव, कांति चौधरी, सोनल वाघमरे, अनीता वाघमरे, महेंद्रसिंह ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, दीपिका गग्गड, नम्रता गग्गड, प्रवीण वाघमरे, हर्षद मालधूरे, रश्मि गग्गड, अर्चना मंत्री, श्वेता लाहोटी, कृष्णकांत लाहोटी, सुनील महात्मे, अरुण महात्मे, रेशमा, शिल्पा पारेख, केसर लाहोटी, दीपा कासट, लता कासट, चेतन चौधरी, भूमि चौधरी, पुष्पलता चौधरी, स्नेहल चौधरी, अर्चना वाघमरे, नीलम वाघमरे, सचिन मूंधड़ा, ललिता सोनी, दीपाली सोनी, चंचल सोनी, राखी कोटेचा, रोहित श्रॉफ, दिलीप श्रॉफ, रमेशचन्द्र ढवलें, माधुरी ढवले, सुभांगिनी महात्मे, हर्षा महात्मे, मंजूषा गुलालकारी, भारती चौधरी, चेतन कोटेचा, अमित साहू, सुमित साहू, जानकी साहू, कमल बूब, धीरेन्द्र मिश्रा, अनीता साहू, पंकज कलमकर, विनोद साहू आदि गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रविंद्र वाघमारे, मीनल मालधुरे, जागृति मूंधड़ा, संतोष कासट, शिवकुमार यादव, संदीप राठी, कांति चौधरी, राजू पारिख, पवन सोनी, महेश माणका, अमित साहू, महेंद्रसिंग ठाकुर एवं समस्त मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप का सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button