आम व मिलेट महोत्सव का ग्राहकों एवं उत्पादकों को होगा लाभ

जिलाधीश सौरभ कटियार ने जताया विश्वास

अमरावती/दि.10 कृषि पणन महासंघ द्वारा आयोजित आम व मिलेट महोत्सव के चलते उत्पादकों को ग्राहक मिलने के साथ ही ग्राहकों को भी उत्कृष्ठ उत्पादन मिलने का अवसर उपलब्ध हुआ है. जिसके चलते सभी नागरिकों ने इस महोत्सव को अवश्य भेंट देनी चाहिए, ऐसा आवाहन जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा किया गया.
स्थानीय सातुर्णा परिसर स्थित जाधव पैलेस में 12 मई तक आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन प्रथम आनेवाले ग्राहक के हाथों करवाया गया. इस समय जिलाधीश सौरभ कटियार सहित सहकारी संस्था सहनिबंधक चैतन्य नखाने व जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार उपस्थित थे. इस अवसर पर जिलाधीश कटियार ने कृषि पणन मंडल के इस उपक्रम को स्तुत्य बताते हुए कहा कि, इसके जरिए बिचौलियों की संख्या कम होकर किसान व प्रक्रियादार सीधे ग्राहकों तक पहुचेंगे और ग्राहकों को आवश्यक रहनेवाले उत्पादनों की जानकारी किसानों को होगी. आम महोत्सव के चलते हापूस व केशर सहित गावरानी आम के लिए बाजारपेठ उपलब्ध होने के साथ ही ग्राहकों को भी बेहतरीन गुणवत्ता वाले आम मिल रहे है. साथ ही मिलेटस् व उनसे बने पदार्थ को भी बाजारपेठ उपलब्ध होगा और इस महोत्सव के जरिए किसानों के साथ ही ग्राहकों का भी लाभ होगा.
इस महोत्सव में 45 उत्पादकों व कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया है. पणन मंडल के उपमहाव्यवस्थापक दिनेश डागा द्वारा 20 वर्ष से विविध महोत्सव को आयोजित कर किसानों के उत्पादों को बाजारपेठ उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार की मिलेट नीति के अनुसार ज्वारी, बाजरी, भगर व नाचणी जैसे मिलेटस् को बाजारपेठ उपलब्ध कराने हेतु यह महोत्सव आयोजित किया गया है, ऐसी जानकारी देते हुए आयोजकों ने सभी नागरिकों से इस महोत्सव को भेंट देने का आवाहन किया है.

 

Back to top button