जाधव पैलेस में शुरु हुआ आम व मिलेट्स महोत्सव
विभिन्न प्रजातियों के आमों सहित ज्वार व बाजरा जैसे कडधान्य विक्री हेतु उपलब्ध
* राज्य के विभिन्न हिस्सों के खाद्य पदार्थों व व्यंजनों का भी प्रदर्शन
* राज्य कृषि पणन महामंडल का आयोजन, 4 दिन चलेगी प्रदर्शनी
अमरावती/दि.23- राज्य कृषि पणन महामंडल द्वारा स्थानीय बडनेरा रोड स्थित जाधव पैलेस में 23 से 26 मई तक आयोजित चार दिवसीय आम व मिलेट्स महोत्सव का आज शानदार शुभारंभ किया गया. जिलाधीश सौरभ कटियार तथा राजस्व उपायुक्त श्यामकांत मस्के की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित के इस उद्घाटन समारोह में बडगुजर नामक प्रथम ग्राहक को इस महोत्सव के उद्घाटन का अवसर प्रदान किया गया.
इस महोत्सव में आम की हापूस, केसर, लंगडा, गावरानी, गोटी, सिंधु व दशहरी जैसी विभिन्न प्रजातियों के साथ ही ज्वार व बाजरे जैसे कडधान्यों व मोटे अनाज की विभिन्न प्रजातियां प्रदर्शित करते हुए विक्री हेतु उपलब्ध कराई गई है. साथ ही साथ इस आयोजन में सोलापुर की टिकाउ भाकरी, नागपुर की ऑरेंज व खजूर बर्फी, चने के आचार तथा भंडारा की गुड पट्टी एवं ढोकला पीठ जैसे उत्पाद भी प्रदर्शन एवं विक्री हेतु उपलब्ध कराये गये है. इस महोत्सव में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कडधान्य उत्पादक किसान, प्रक्रिया उद्योग में सक्रिय रहने वाले बचत गट, किसान उत्पादक कंपनियां एवं विविध संस्थाएं सहभागी है. किसानों को योग्य बाजार मूल्य एवं ग्राहकों को बाजिब दरों में अच्छी गुणवत्ता वाले कृषि उपज मिलने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव हेतु जाधव पैलेस में 40 स्टॉल लगाये गये है तथा सभी स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है. उक्ताशय की जानकारी के साथ पणन मंडल के उपमहाव्यवस्थापक दिनेश डागा ने आगामी 26 मई तक चलने वाले इस प्रदर्शनी व विक्री महोत्सव को अधिक से अधिक संख्या में भेंट देने का आवाहन अमरावतीवासियों से किया है.