अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जाधव पैलेस में कल आम महोत्सव

मोटा अनाज भी रहेगा उपलब्ध

अमरावती/दि.7 – कृषि और पणन विभाग ने बडनेरा रोड के जाधव पैलेस में कल 8 मई को आम और मिलेट महोत्सव का आयोजन किया है. यह उत्सव 12 मई तक चलेगा. सुबह 9 से रात 9 बजे तक लगभग 40 स्टॉल रहेंगे. जहां कोंकण का हापूस, विदर्भ और मराठवाडा का केशर एवं स्थानीय गावरानी आम उपलब्ध रहेंगे.
उपमहाप्रबंधक दिनेश डागा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि, मिलेट नीति के अनुसार ज्वार, बाजरा, भगर, नाचनी आदि मोटा अनाज भी अलग-अलग क्वॉलिटी में उपलब्ध रहेगा. डागा ने लोगों से 4 दिवसीय उत्सव में अवश्य प्रधारने का आवाहन किया है.

Back to top button