अमरावती

सिद्धि विनायक कालोनी में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती

महाआरती के साथ महाप्रसाद का भी आयोजन

अमरावती/दि.10 – स्थानीय विलास नगर परिसर की सिद्धि विनायक कालोनी में हनुमान जयंती महोत्सव समिति द्बारा स्थापित राम दरबार व हनुमानजी की महाआरती का आयोजन कल रविवार 9 अप्रैल की शाम 7 बजे किया गया. जिसके पश्चात 5 हजार से अधिक भाविक श्रद्धालुओं ने यहां पर आयोजित महाप्रसाद का लाभ लिया.
समिति के मुखिया तथा कॉटन मार्केट भाजपा मंडल के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित इस महाआरती में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, रवि खांडेकर, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील, डॉ. नितिन धांडे, राजू कुरील, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रशांत शेगोकार, राजेश पड्डा, कपिल अग्रवाल, विपिन गुप्ता, अखिलेश राठी, कन्हैया मित्तल, अनिल मुनोत, करण डेडवाल, महेश नरवणे, कै लाश व्यास, चंदू भोमरे, गोलू शर्मा, गोलू जोशी, योगेश श्रीवास्तव, राम तिवारी, आनंद गुप्ता, प्रमोद राऊत, चंदू लुल्ला, अनिल माधोगड़िया, सूरज आहूजा, शशि खत्री, हितेश व्यास, ब्रिजमोहन कयाल, घनश्यामदास राठी, शिवनदास पुरसवानी, सुरेश सारनी, विनोद खेतान, महेश बजाज, जिम्मी पिंजानी, रितेश साहू, सुरेश अग्रवाल, महेश गोधवानी, सूरज पमनानी, रोहित अग्रवाल, हरेश पमनानी, दीपक तख्तानी, कम गंगवानी, अमन पमनानी, नारायणदास कारड़ा, सुनील पमानानी, सुनील आहूजा, सुनील पमनानी, प्रतापसिंह शेखावत, महेश नरवणे, मुकेश साहू, विजय हटवार, रमेशलाल पंजापी, राजकुमार पमनानी, बंटी पिंजानी, कपिल अग्रवाल, शिवा गुप्ता, हर्षल चराते, विपुल शुक्ल, धीरज उपाध्याय, राहुल पंचारिया, चिराग पहलाजानी, निहाल पड़वार, विजय उपाध्याय, करण ओझा, स्वराज भाकरे, रोहन इंगले, किरण मोरे, श्रेयश सोलंके, यश गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, राज माधोगढ़िया, विनीत डिंगोलिया, लोकेश डिंगोलिया, नीलेश साराणी आदि सहित अनेकों गणमान्य व भाविक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. आयोजन की सफलता कौशिक अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, पुष्पक लोहाणा व अभिषेक पंजाबी ने महत प्रयास किए.

* हनुमानजी की सजीव झांकी रही आकर्षण का केंद्र
इस आयोजन के दौरान एक व्यक्ति हनुमानजी का वेश धारण कर उपस्थित हुआ था. यह सजीव झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही और आयोजन में शामिल सभी लोगों ने हनुमानजी का वेश धारण किए व्यक्ति के साथ बडे उत्साह से सेल्फी निकाली.

Related Articles

Back to top button