धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनी जलाराम जयंती
भक्तिधाम में हुए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजन
* श्री जलाराम सत्संग मंडल का उल्हासपूर्ण उपक्रम
अमरावती/दि.11 – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में श्री जलाराम सत्संग मंडल आज गुरूवार 11 नवंबर को कार्तिक सुदी सप्तमी के अवसर पर संत शिरोमणी पूज्य जलाराम बाप्पा की 222 वीं जन्म जयंती का उत्सव कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए धार्मिक आस्थाओं व परंपराओं के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम देवचंदभाई सेता के हाथों मंदिर परिसर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और जलाराम बाप्पा की छवि को आकर्षक रूप से सजाकर मंदिर में भाविक श्रध्दालुओं द्वारा बाप्पा का जयघोष किया गया.
इसके उपरांत प्रात: 11 बजे से करीब एक घंटे तक राम-नाम व जलाराम नाम का संकीर्तन किया गया और अपरान्ह 12 बजे बाप्पा की आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर श्री जलाराम सत्संग मंडल के वर्तमान अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट के मार्गदर्शन व प्रयासों के जरिये तैयार किये गये सुविचारों से युक्त कैलेंडर का भक्तिधाम सभागार में गणमान्यों द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर मनसुखभाई दाधा, रतिलालभाई हिंडोचा, सुरेशभाई राजा व किरीटभाई आडतीया बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इसके पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर सर्वसामान्य लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्मित धर्मार्थ दवाखाने का उद्घाटन गणमान्यों के हाथों किया गया. इस अस्पताल में डॉ. नंदकिशोर लोहाणा वैद्यकीय चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
तदोपरांत अपरान्ह 4 से 6 बजे तक श्री जलाराम महिला मंडल की बहनोें द्वारा भजनों का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. साथ ही शाम 6 बजे दीपोत्सव पर्व मनाने हेतु भक्तिधाम मंदिर में 2100 दिये प्रज्वलित करने की तैयारी शुरू की गई. जिसे लेकर गुजराती समाज बंधूओं एवं श्री जलाराम सत्संग मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबर्दस्त उत्साह की लहर देखी गई.
आयोजन की सफलतार्थ श्री जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल, उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारीया, सहसचिव राजभाई आडतिया, कोषाध्यक्ष किशोरभाई भिंडा, पूर्व अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सदस्य सुरेशभाई माखेचा, किरणभाई आडतिया, लालचंदभाई गुप्ता, अनीलभाई पंड्या, जितेंद्रभाई कारीया, नितीनभाई गणात्रा, कमलेशभाई आडतिया, राजेंद्र रायचुरा, विनोदभाई तन्ना, मनिषभाई तेली, केतनभाई सेठीया, किरीटभाई आडतिया, अरुणभाई आडतिया, दिनेशभाई सोमैया, किरीटभाई गढिया, किरीटभाई ठक्कर, हर्षदभाई उपाध्याय, राजेशभाई पोपट, नानुभाई बगडाई, किशोरभाई कारीया, शीलाबेन पोपट, रश्मीबेन रायचुरा, प्रितिबेन अढीया, चंद्रकांतभाई पोपट, प्रदिपभाई राजा, रमेशभाई सोमैया, हरिशभाई तन्ना, गोविंदभाई पटेल, हिमांशुभाई वेद, जयेशभाई राजा, राजूभाई रायचुरा, अशोकभाई आडतिया, दिलीपभाई रायचुरा, विनय तन्ना, निलेशभाई हिंडोचा, सुरेशभाई वासानी, भावेशभाई वासानी, केतनभाई सेठिया, निलेशभाई पोपट, नरेशभाई पोपट, भावेशभाई हिंडोचा, रेखाबेन तन्ना, निधीबेन वसानी, वासूबेन राका, भावनाबेन आडतिया, आकाश वसानी, रमेशभाई वसानी, प्रकाशभाई वसानी, प्रविणभाई कारिया, श्यामभाई कारिया, रंजन कारिया, रोनक मेहता, मनोजभाई कारिया, अतुलभाई गणात्रा, राकेशभाई हासानी, मनीषभाई अढिया, पल्लवीबेन अडिया, जयेशभाई राजा, किशोरभाई, हेतलबेन हिंडोचा, राधाबेन राका, सरलाबेन तन्ना, भारतीबेन हिंडोचा, हिनाबेन आडतीया, वैशालीबेन तन्ना, हीनाबेन सोमाणी, गीताबेन पोपट, हंसाबेन पोपट, लीनाबेन गढिया, राधाबेन पोपट, पल्लवी रायचुरा, हंसाबेल शाह, छायाबेन राजा, सोनलबेन राजा, संगीता दासानी, पुष्पाबेन पोपट, प्रियेशभाई पोपट, तेजसभाई पोपट, कौशिकभाई टांक आदि सहित सभी समाजबंधूओं ने महत प्रयास किये.