अमरावती

तिवसा के प्राचीन राम मंदिर में धूमधाम से मनी रामनवमी

विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों हुई महाआरती

* सभी धर्मों के नागरिकों का रहा सहभाग
तिवसा/दि.1 – तिवसा शहर के प्राचीन राम मंदिर में रामनवमी के पर्व पर महाआरती कर आयोजन किया गया था. जिसमें तिवसा शहर के साथ ही तहसील के विभिन्न गांवों से सभी धर्मों व समाजों के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. ऐसे में यह महाआरती सर्वधर्म समभाव का बेहतरीन उदाहरण साबित हुई. जिसमें सभी समाजबंधुओं ने ढोल-ताशे व डीजे के साथ हिस्सा लिया.
इस अवसर पर पूर्व जिला पालकमंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक एड. यशोमति ठाकुर के हाथों प्रभू श्रीराम की महाआरती की गई. इस समय पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे, तिवसा की पंस सभापति कल्पना दीवे, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष मुकूंद देशमुख्, जिप की पूर्व सभापति पूजा आमले व शिल्पा हांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश वानखडे, पूर्व अध्यक्ष वैभव वानखडे, मोहनराव वानखडे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष सेतु देशमुख सहित प्रतिभा गौरखेडे, मंगला बाखडे, संगीता राउत, रितेश पांडव, लूकेश केने, प्रफुल देशमुख, दिलीप वानखडे, सतिश पारधी, गजानन अलसपुरे, अतुल गवड, प्रमोद बोरालकर, अमर वानखडे, प्रणव गौरखेडे, रुपाली काले, पूनम कालमेघ, धिरज वानखडे, रणजित देशमुख, धिरज ठाकरे, आसिफ शहा, तौसिफ शहा, संदीप आमले, मुकूंद पुनसे, नरेश लांडगे, राजू पुनसे, अंकुश देशमुख, स्वप्निल गंधे, प्रफुल गंधे, नरेंद्र विघ्ने, किसन मुंदाणे, दिवाकर भुरभुरे, सचिन वानखडे, श्याम वानखडे, रणजित वानखडे, वैभव काकडे, सागर राउत, गौरव उके, सुनील बाखडे, सुनील राउत, गौरव देशमुख, निखिल देशमुख, हरिदास भगत, सुरज देशमुख, अनिकेत दंडाले, अक्षय मेहरे, आशिष ताथोडे, प्रसाद लाजुरकर सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी तथा तिवसा शहर व तहसीलवासी उपस्थित थे.

* मोझरी में बुजुर्गों को छडी का वितरण
राम मंदिर में महाआरती व महाप्रसाद के उपरान्त विधायक यशोमति ठाकुर के हाथो गुरुकुंज मोझरी में 1 हजार बुजुर्ग नागरिकों को छडी का वितरण किया गया. ताकि उन्हें पैदल चलने-फिरने में आसानी हो.

Related Articles

Back to top button