अमरावती/दि.17– दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अमरावती व्दारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी. कोरोना सदृश्य प्रतिकूल परिस्थिति में विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत व लगन के चलते सफलता प्राप्त की हैं. हाईस्कूल के 17 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर शाला का नाम रोशन किया हैं. जिसमें शाला का परीक्षा परिणाम 98.46 रहा.
शाला की सृष्टि गणेश भारती ने 99.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं परिजात देशमुख ने 95.40 अंक अर्जित कर द्बितीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के 326 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 89 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में, 121 विद्यार्थी प्रथम व 90 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इन विद्यार्थियों की सफलता पर दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट, उपाध्यक्ष दिलीप वस्तानी, सचिव परेश राजा, कोषाध्यक्ष तुषार श्रॉफ, सहसचिव हर्षद उपाध्याय, मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, कार्यालय अधीक्षक विपिन शेदानी, पर्यवेक्षिका उमा झा, सरिता मायकवाड, प्रविण सावजी व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.