अमरावती

मणिबाइ गुजराती हाईस्कूल के विद्यार्थियों का 67 वी राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धा के लिए चयन

अमरावती/दि.2-18 से 20 नवंबर दौरान आंतर शालेय राज्यस्तरीय धनुर्विद्या स्पर्धा मुंबई में हुई. इस राज्यस्तरीय स्पर्धा में मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने 5 सुवर्ण पदक व 3 रजत पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है तथा राष्ट्रीय शालेय धनुर्विद्या में अपना प्रवेश निश्चित किया. इसमें 14 वर्ष के भीतर उम्रगुट में सार्थक प्रफुल्ल डांगे, कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों ने इंडियन राउंड इस प्रकार में 30 मीटर अंतर में सुवर्ण पदक 20 मीटर अंतर इस में रजत पदक तथा ओव्हर ऑल में सुवर्ण पदक व अमरावती टीम सुवर्ण पदक ऐसे कुल 3 सुवर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त कर महाराष्ट्र से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

उसी प्रकार सार्थक नरेंद्र तिहीले कक्षा 7 वी इन विद्यार्थियों ने 30 मीटर में रजत 20 मीटर में सुवर्ण ओव्हर ऑल रजत अमरावती टीम का सुवर्ण पदक ऐसे कुल 2 सुवर्ण 2 रजत प्राप्त करके महाराष्ट्र से द्बितीय स्थान प्राप्त किया. 67 वी राष्ट्रीय शालेय धनुर्विद्या स्पर्धा गुजरात गांधीनगर में 11 से 15 दिसंबर के दौरान होगी. दि. गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, उपाध्यक्ष निलेशभाई लाठिया, हितेंद्रभाई धाबलिया, राजेश पटेल, तुषारभाई श्राफ, दिलीपभाई पोपटे व समस्त कार्यकारिणी मंडल तथा शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव ने खिलाडियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. विद्यार्थियों की इस सफलता के संबंध में गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, उपाध्यक्ष नीलेश लाठिया, हितेंद्रभाइ्र धाबलिया, , कोषाध्यक्ष राजेशभाइ्र पटेल, सहसचिव तुषारभाई श्राफ , दिलीपभाई पोपट व समस्त कार्यकारिणी मंडल ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button