अमरावती

मणिबाई गुजराती कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत

छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणामों की रखी परंपरा कायम

अमरावती/दि.4 – मंगलवार को 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए जिसमें हर साल की तरह इस साल भी मणिबाई गुजराती कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओें ने जर्बदस्त सफलता हासिल कर महाविद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा कायम रखी. महाविद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं ने 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा.
कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर सभी शाला महाविद्यालय बंद किए जाने की वजह से महाविद्यालय व्दारा इन सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दी गई थी. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी कडी मेहनत कर सफलता प्राप्त की है. कनिष्ठ महाविद्यालय और विज्ञान शाखा की छात्रा रसिका कानिटकर ने 99 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं विज्ञान (अंगे्रजी) शाखा के महेश दीपक मेहता ने 98.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. विज्ञान (हिंदी) शाखा से धर्मेंद्र पांडे ने 81 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
उसी प्रकार महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए वहीं 19 विद्यार्थियों ने 85 फीसदी से अधिक अंक हासिकल किए. इस बार भी महाविद्यालय का नतिजा शत प्रतिशत रहा है. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सफलता पर गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष दिलीपभाई वस्तानी, सचिव परेशभाई राजा, कोषाध्यक्ष तुषारभाई श्रॉफ, सह सचिव हर्षदभाई उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य एवं मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, उमा झा, सरीता गायकवाड, बिपिनभाई सेदानी, के साथ कनिष्ठ महाविद्यालय, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के सभी शिक्षक, कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button