प्रतिनिधि/ ३०
अमरावती– हाल ही में राज्य शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इन घोषित परीक्षा परिणामों में दी गुजराती एजुकेशन सोसायटी संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के छात्रों ने अपनी परंपरा को बरकरार रखा है. हाईस्कूल के ४६ छात्रों ने ९० फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर मेरीट सूची में अपना नाम दर्ज किया है. हाईस्कूल का नतीजा ९९.१० फीसदी है. मणिबाई गुजराती हाईस्कूल से आंचल देशमुख ने ९७.८० फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर आदित्य अनिल ठाकरे ने ९७.४० फीसदी अंक प्राप्त किए है. हाईस्कूल के ३३६ छात्रों ने परीक्षा में सहभाग लिया था. जिनमें से १७४ छात्रों ने प्राविण्यता श्रेणी में, ९६ छात्रों ने प्रथम श्रेणी, ५१ छात्र दूसरी श्रेणी व १२ छात्र उत्तीर्ण हुए है. छात्रों की सफलता पर गुजराती एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप पोपट, उपाध्यक्ष दिलीप वस्तानी, सचिव परेशभाई राजा, कोषाध्यक्ष तुषारभाई श्रॉफ, हर्षद उपाध्याय, मुख्याध्यापिका अंजलि देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, उमा झा, सरिता गायकवाड, प्रवीण सावजी, बिपिन सेदानी तथा शिक्षक व कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.