अमरावतीमुख्य समाचार

मणिबाई की सृष्टि भारती रही टॉपर

रिकॉर्ड 99.60 फीसद अंक किये हासिल

* होलीक्रॉस की श्रावणी खांडे 99.20 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण
* सीताबाई संगई की सुरभी पटेल ने भी हासिल किये 99.20 फीसद अंक
अमरावती/दि.17- संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के नतीजों में स्थानीय अंबापेठ परिसर स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कुल की छात्रा सृष्टि गणेश भारती ने शानदार 99.60 फीसद अंक हासिल किये है. जिसे इस समय अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में टॉपर माना जा रहा है. वहीं होलीक्रॉस अंग्रेजी माध्यमिक शाला की श्रावणी श्रीकांत खांडे ने 99.20 फीसद अंक हासिल करते हुए अपनी शाला से अव्वल स्थान में परीक्षा उत्तीर्ण करने का बहुमान हासिल किया है. इसके अलावा अंजनगांव सूर्जी स्थित सीताबाई संगई शाला की सुरभी पटेल ने भी 99.20 फीसद अंक हासिल किये है.
उल्लेखनीय है कि, कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करते समय शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले की तरह मेरीट सूची घोषित नहीं की जाती. ऐसे में रिजल्ट घोषित होने के बाद शहर व जिले सहित समूचे संभाग में सबसे अव्वल स्थान पर कौन है, यह पता लगाने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. साथ ही सभी शालाओं द्वारा उपलब्ध कराई जानेवाली जानकारी के आधार पर अव्वल स्थानों पर रहनेवाले छात्र-छात्राओं के नामों का अनुमानित कयास लगाया जाता है. जिसके आधार पर इस वर्ष मणिबाई हाईस्कुल की सृष्टि भारती 99.60 फीसद अंकों के साथ सबसे अव्वल स्थान पर दिखाई दे रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस बार अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग व राज्य में छात्राओं का रिजल्ट में दबदबा दिखाई दिया. साथ ही अव्वल स्थानों पर भी छात्राएं ही बाजी मारती दिखाई दे रही है. सभी सफल व उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का उनके परिजनों व परिचितों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button