अमरावती

ऐतिहासिक खापर्डे वाडा में मनाया प्रकट दिन

संत गजानन महाराज का पूजन कर किया प्रसाद वितरण

अमरावती/दि.8 – श्रीमंत दादासाहब खापेर्डे के राजकमल चौक स्थित खापर्डेवाडा में श्री संत गजानन महाराज का प्रकट दिन शुक्रवार को सीमित भाविक भक्तों की उपस्थिती में मनाया गया. इस अवसर पर संत गजानन महाराज की प्रतिमा पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया.
श्रीमंत दादासाहब खापर्डे के इस प्राचीन वाडे को श्री संत गजानन महाराज ने दादासाहब खापर्डे की उपस्थिती में भेंट दी थी और कुछ समय यहां पर विश्राम भी किया था. इस प्राचीन वाडे में कुएं के नजदीक एक ओटा है और वहां पर बरगद का पेड भी है जहां पर शेगावं के संत गजानन महाराज ने विश्राम किया था. कालांतर में यह वृक्ष तोड दिया गया. इस साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर भाविकों ने श्रद्धा के चलते एकत्र होकर सीमित संख्या में प्राचीन खापर्डे वाडा में प्रकट दिन मनाया.
स्थानीय प्रवीण नगर में भी संत गजानन महाराज का प्रकट दिन शासकीय नियमों का पालन करते हुए सीमित भाविकों की उपस्थिती में मनाया. हर साल यहां पर भाविकों की भीड लगी रहती है किंतु संस्था द्बारा इस साल सीमित भाविकों की संख्या में प्रकट दिन मनाया गया.

Related Articles

Back to top button