अमरावती

पिंपलखुटा में श्रीसंत शंकर महाराज का प्रकटदिन महोत्सव

विद्यावाचस्पती कुंजबिहारी महाराज की वाणी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा

पिंपलखुटा/दि.14– यहां के श्रीसंत शंकर महाराज आश्रम में जारी श्रीसंत शंकर महाराज के 79 वें प्रकटदिन महोत्सव पर्व पर हर रोज सुबह 10 बजे एवं दोपहर 2 बजे विद्यावाचस्पती कुंजबिहारी महाराज की वाणी में संगीतमय श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भाविकों द्वारा लाभ लिया जा रहा है. इस निमित्त अध्यात्म एवं संस्कृति की पहचान भाविकों को हो रही है.
इस महोत्सव दरमियान वैभव महाराज घावट, चेतन महाराज उके का कीर्तन व उमेश महाराज जाधव, रामकृष्ण महाराज शेंडे का प्रवचन एवं दीपक इंगले का सामुदायिक प्रार्थना पर भाषण तथा श्री सत्यदेव भजन मंडल भारवाडी, श्रीसंत शंकर महाराज भजन मंडल पिंपलखुटा के सुश्राव्य भजन हुए.
श्रीसंत शंकर महाराज के प्रकट दिन निमित्त श्रीसंत शंकर महाराज पिछड़ा वर्गीय वसतिगृह के विद्यार्थियों को संस्था के विश्वस्त संजय देशमुख के हाथों व वसतिगृह अधीक्षक दिलीप मौंजे की प्रमुख उपस्थिति में 124 विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण किया गया. महोत्सव के तहत 14 सितंबर की रात 7 बजे नंदकिशोर महाराज चिकटे का कीर्तन व रात 9 बजे श्री गुरुदेव महिला भजन मंडल, शिदोडी का भजन होगा. महोत्सव में भाविकों से सहभागी होने का आवाहन आयोजन समिति ने किया है.

Back to top button