अमरावतीमहाराष्ट्र

लॉयन्स क्लब ऑफ प्रीमियम के नये अध्यक्ष होंगे मनीष दारा

सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्रसिंघ छाबडा

अमरावती / दि. 17-लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए इस बार क्लब के 11 वें अध्यक्ष के रूप में मनीष दारा का चयन किया है. उनके नेतृत्व में क्लब ने नई उंचाईयों को छुने के लिए कदम बढाने का संकल्प लिया है. साथ ही रोहित खुराना को सचिव और राजेंद्र छाबडा को नये कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.
उल्लेखनीय है कि लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की स्थापना साल 2016 में डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के मार्गदर्शन में हुई थी. डॉ. राठी ने अमरावती के विविध क्षेत्रों से प्रीमियम सदस्यों का चयन करते हुए क्लब को एक अलग पहचान दी. समय के साथ क्लब के इतिहास में डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडियाल, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. प्रकाश कोठारी, सतवंत सिंघ मोगा, डॉ. योगेश झंवर, रतनदीप सिंह बग्गा, हर्षद जावरकर और राहुल चड्डा जैसे कई पूर्व अध्यक्ष शामिल रहे.
नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष दारा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम क्लब को न केवल हमारे जिले में बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में स्थापित करें. हम नये विचारों और योजनाओं के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने के लिए कटिबध्द है. इस नये नेतृत्व के तहत लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की उम्मीद है कि यह नई सोच और उर्जा के साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में और अधिक प्रभावशाली भ्ाूमिका निभायेगा.

 

 

Back to top button