अमरावती

मनिष काले का पूर्व पार्षद चेतन पवार ने किया अभिनंदन

जिप सहकारी बैंक के चुनाव में हुए निर्वाचित

अमरावती/ दि.6 – स्थानीय किरण नगर निवासी मनिष रत्नाकर काले ने जिला परिषद शिक्षा सहकारी बैंक चुनाव में जीत हासिल की. उनकी इस जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व पार्षद चेतन पवार ने पुष्पगुच्छ देकर मनिष काले का अभिनंदन किया. इस समय मनोज ओलंबे, सुनील केने, संजय बापरे, गजानन मुदगल, आकाश घोडमारे, पप्पु आवारे, हर्षवर्धन सपकाल आदि उपस्थित थे.

Back to top button