अमरावतीमहाराष्ट्र

मनीष पावडे को समाजभूषण पुरस्कार घोषित

अमरावती/दि.15-पहाटे फाउंडेशन संभाजीनगर की ओर से राष्ट्रसंत गाडगेबाबा की जयंती निमित्त शेगांव में 23 फरवरी को राष्ट्रसंत गाडगेबाबा राज्यस्तरीय समाज भूषण पुरस्कार का आयोजन किया है. अनेक मान्यवरों की उपस्थिति में अमरावती के सर्वज्ञ फाउंडेशन रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष मनीष रमेशराव पावडे द्वारा किए गए सामाजिक व अन्य कार्यों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रसंत गाडगेबाबा राज्यस्तरीय समाजभूषण पुरस्कार घोषित किया है. यह राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 23 फरवरी को वर्धमान जैन भवन, रेल्वे स्टेशन के पास, शेगांव, बुलडाणा में संपन्न होगा. सरस्वती नगर अमरावती में सर्वज्ञ फाउंडेशन य संस्था निराधारांना आधार देने का सामाजिक कार्य विगत आठ वर्षों से कर रही है. स्व. रमेश पावडे की प्रेरणा से शुरु हुई इस संस्था के अध्यक्ष मनीष पावडे व सचिव वैशाली पावडे व उनके सहयोगी आठ वर्षों से नियमित काम कर रहे है. निराधारों को भोजनदान का भी काम निरंतर जारी है. पहाटे फाउंडेशन संभाजीनगर ने उनके कार्यों को ध्यान में उक्त पुरस्कार घोषित किया है. मनीष पावडे का शेगांव में सत्कार व सम्मान किया जाएगा. उक्त पुरस्कार घोषित होने पर मनीष पावडे का विविध स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button