आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने मनीष साठे
अलीम पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी

अमरावती/दि.11-बहुजन नायक कांशीराम के विचारों से प्रेरित आजाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनीष साठे की नियुक्ति हुई है तथा प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमरावती के डॉ. अलीम पटेल को सौंपी गई. सर्किट हाऊस ठाणे में हाल ही में हुई बैठक में आजाद पार्टी के संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आझाद के आदेश अनुसार केंद्रीय प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक ने उनकी नियुक्ति की. विगत अनेक वर्षों से आझाद समाज पार्टी महाराष्ट्र में गरीबों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड रही है. मनीष साठे राज्य महासचिव पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में अमरावती जिले सहित राज्य के अनेक जिलों में आजाद समाज पार्टी का गठन किया. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में अनेक स्थानों पर उन्होंने उम्मीदवार भी खडे किए थे. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में खडे अलीम पटेल कुछ ही वोट से पराजित हुए थे. मनीष साठे व अलीम पटेल द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए उनकी उक्त पदों पर नियुक्ति की गई है. इसके अलावा डॉ. बशीर खान पटेल राज्य मीडिया प्रमुख, प्रमोद मेश्राम- प्रदेश प्रवक्ता तथा किरण गुलदे की राज्य सचिव पद पर नियुक्ति की गई है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का केंद्रीय प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया तथा शुभकामनाएं दी. इस राज्यस्तरीय बैठक में सभी जिलाध्यक्ष तथा पदाधिकारी तथा अमरावती से मनीष साठे, प्रमोद मेश्राम, किरण गुलदे, रवींद्र फुले, डॉ. बशीर पटेल, सनी चव्हाण, विपुल चांदे, लक्ष्मण चाफलकर, अशोक इंगोले आदि पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे. मनीष साठे की नियुक्ति होने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.