मनीषा टाकसाल राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित

समग्र सोशल फाउंडशन ने प्रदान किया पुरस्कार

अमरावती/दि.12-महिला समाज की प्रेरणा स्थान होती है और वह अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी से काम करने लगी तो संपूर्ण समाज में परिवर्तन ला सकती है. इसी बात को चरितार्थ करने वाली मनीषा विलास टाकसाल को हाल ही में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. संभाजी नगर के समग्र सोशल फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
राष्ट्रीय रेलवे महिला यात्री संगठन की विदर्भ प्रदेशाध्यक्षा मनीषा विलास टाकसाल के सामाजिक नारी सबलीकरण, लेखन और संघर्षमय योगदान का इस अवसर पर सम्मान किया गया. यह सम्मान शिक्षा विशेषज्ञ और विधि विशेषज्ञ एड. एस.पी. जवलकर के हाथों किया गया. इस कार्यक्रम में अनेक साहित्यकार, विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, उद्योजक और विविध क्षेत्रों के मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मनीषा टाकसाल गते अनेक वर्षों से रेलवे से यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व अधिकार के लिए, महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क पर उतरी तथा उन्होंने अमरावती, परतवाड़ा, नागपुर, नाशिक की महिलाओं को अपने साथ जोड़कर अपने संगठन की एक छवि निर्माण की है. इतनाही नहीं तो उन्होंने महिलाओं के स्वच्छता गृह की उपलब्धता, आरक्षण, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की यंत्रणा, टिकट वितरण में पारदर्शिता आदि के लिए लगातार भिन्न-भिन्न स्थानों पर आंदोलन किए. उन्होंने स्त्री सम्मान रेलवे जनजागृति मुहिम, रेल प्रशासन के साथ बार-बार बैठकें लेकर महिलाओं की समस्याओं को हल करवाया और महिला यात्रियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू कर समाज के समक्ष एक अलग ही आदर्श निर्माण किया. उन्होंने विविध गांवों में बचत गुट, स्वास्थ्य जनजागृति, सक्षमीकरण शिविर और स्वयंपूर्णता के लिए विविध प्रशिक्षण के द्वारा कार्यक्रम चलाकर हजारों महिलाओं को अपने स्वयं के पैरों पर खड़ा किया. उन्हें राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उनकी सर्वत्र सराहना हो रही है.

Back to top button