अमरावती

मंजूषा उताणे का सत्कार

अमरावती/दि.9- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन में कवयित्री और शब्दप्रभु मासिक की सहसंपादक सौ. मंजूषा गोपाल उताणे का पूर्णिमाताई सवई ने सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया. मंजूषा उताणे ने इस समय अपनी कविता ‘छोड चिट्ठी’ प्रस्तुत की. महिला मुक्ति अभियान की दिशा बताने वाली कविता रही. इसलिए मंजूषा का अनेक स्तरों पर अभिनंदन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में प्रदेश के अनेक प्रसिद्ध साहित्यकार उपस्थित थे. अध्यक्ष आचार्य हरीभाउ वेरुलकर ने गोपाल उताणे का सम्मान स्वीकार किया. संयोजक अंकुश मानकर, जिला युवा मंच अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र तराल, कोमल उताणे उपस्थित थे.

Back to top button