महिला के पर्स से मंलसूत्र चोरी

परतवाड़ा/दि.2- रेवसा निवासी 30 वर्षिय महिला स्थानीय बस डिपो से अंजनगांव जाने वाली बस में सवार हुई. बाद में उसने पर्स खोलकर देखा तो उसमें रखा 21 ग्राम सोने का मंगलसूत्र (मूल्य 35 हजार रुपए) गायब था. महिला ने परतवाड़ा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. तिवसा के सातरगांव में सरकारी अनाज गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात ने 11 बोरे चावल चुराया. ब्राम्हणवाड़ा देवी नगर खेत शिवार स्थित गजानन वाघदे के खेत से अज्ञात ने कृषि पंप व केबल मिलाकर 17 हजार रुपए का माल चुराया.

Back to top button