अमरावती/दि.27- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण आगामी रविवार 30 अप्रैल को होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य बडनेरा रोड के जाधव पैलेस में भाजपा नेता और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के ‘मन की बात’ प्रभारी तुषार भारतीय ने इसे सुनने का कार्यक्रम रखा है. भारतीय ने सभी आंमत्रितों से इस कार्यक्रम में रविवार सुबह 10 बजे अवश्य सम्मिलित होने और पीएम मोदी को सुनने पधारने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय ने पहले भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम का अनेक स्थानों पर सफल और प्रभावी आयोजन किया है. यह भी गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ को जनसंवाद का सुंदर जरिया बनाकर देश के विभिन्न भागों और क्षेत्रों में सकारात्मक कार्य करनेवाले कर्मठ व्यक्तियों का गौरवपूर्ण उल्लेख भी समय-समय पर किया. ऐसी 107 हस्तियों का बुधवार को दिल्ली में बुलाकर गौरव किया गया. उन्हें सम्मान भोज दिया गया.