अमरावती

शिक्षण संघर्ष संगठन कार्यालय में ‘मन की बात’

भाजपा शिक्षक सेल की संगीता शिंदे का आयोजन

अमरावती -/दि.29 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सामूहिक रुप से सुनने का आयोजन भाजपा शिक्षक सेल की सहसंयोजिका द्बारा शिक्षण संघर्ष संगठन कार्यालय में किया गया था. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. शिक्षकों ने सामूहिक रुप से मन की बात कार्यक्रम सुना.
इस अवसर पर ओमप्रकाश पुनसे, संध्या टिकले, सिद्धार्थ वानखडे, डॉ. आरती मुरके, सुशिल इखनकर प्रदीप मोगल, नितीन गुडधे, रजनी आमले, भाग्यश्री देशमुख, अतुल ठाकरे, सागर वाघमारे, देवेंद्र झेले, शरद तिरमारे, गजानन बुरघाटे, रितेश खुलसान सभी उपस्थितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन अनुसार काम करने का मनोगत व्यक्त किया. हर माह ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के लिए सामूहिक रुप से आयोजन किया जाएगा. ऐसा भाजपा शिक्षक सेल की सहसंयोजिका संगीता शिंदे ने कहा.

Back to top button