अमरावती

15 महीनों से प्रलंबित मानधन दीपावली पूर्व दिया जाए

उमेद महिला ठेका कर्मचारी मंडल की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – उमेद महिला ठेका कर्मचारी मंडल व्दारा पिछले 15 महीनों से प्रलंबित वेतन दीपावली के पूर्व किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गई है. उमेद महिला ठेका कर्मचारी मंडल व्दारा पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित पत्रकारों के सामने उमेद महिला ठेका कर्मचारी मंडल व्दारा मांग की गई. इस अवसर पर अध्यक्षा रुपाली नाकाडे, उपाध्यक्ष वैशाली गाडेकर, सचिव परवीन शाह उपस्थित थे.
पत्रकार परिषद में बताया गया है कि महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान राज्य में साल 2018 से कार्यान्वित किया गया. इस अभियान में अमरावती जिला अंतर्गत 2400 कमुुनिटी केडर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यारत है. महिला स्वयं सहायता समूह के साथ शासन की विविध योजना महिलाओं तक पहुंचाने व उन्हें लाभ देने का कार्य महिला ठेका कर्मचारियों व्दारा किया जा रहा है. जिसमें इन सभी महिलाओं का पिछले 15 महीनों से मानधन प्रलंबित है.
दीपावली का त्यौहार समाने है और अब तक मानधन को लेकर किसी प्रकार की हलचल दिखाई नहीं दे रही है ऐसी परिस्थिति में दीपावली का त्यौहार कैसे मनाया जाए. मानधन के लिए शासन के साथ पत्र व्यवहार भी किया गया था. साथ ही जिले के अधिकारी व पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निवेदन भी दिया गया था. उस समय कहा गया था कि दशहरे तक मानधन दिया जाएगा. किंतु मानधन नहीं दिया गया 28 अक्तूबर तक मानधन नहीं दिया गया तो सभी महिला कर्मचारी 1 नंवबर को जिला परिषद कार्यालय के सामने अनशन करेंगी ऐसी जानकारी उमेद महिला ठेका कर्मचारी मंडल व्दारा पत्रकार परिषद में दी गई.

Related Articles

Back to top button