अमरावती/ दि.22 – इस बार रंगों का त्यौहार होली 7 मार्च का मनाया जाएगा, ऐसी घोषणा अकोला पुरोहित संघ ने मंगलवार को यहां हुई बैठक पश्चात की. होलिका दहन सोमवार 6 मार्च को होगा. तिथि की घट-बढ के कारण लोगों में त्यौहार को लेकर असमंज्यस था. जिसे पुरोहित संघ ने दूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि, सभी पंचांग में बताया गया कि, महाराष्ट्र के चारों दिशाओं के पूर्णिमा तिथि गणना सूर्योदय से सूर्यास्तक एवं गोंदिया से लेकर मुंबई तक ज्योतिषीय आधार पर होलीका दहन का निर्णय किया गया है. होलिका दहन पूर्णिमा को होता है. बैठक में प. रतन तिवारी, प. रमेश आडिछवाल, प. प्रमोद तिवारी, प. रवि शर्मा, प. विमल व्यास, प्र. श्याम अवस्थी, प. सुमित तिवारी, प. रजनिकांत जाडा आदि की उपस्थिति रही.
शाम 6.26 से दहन मुहूर्त
पंडितों के निर्णयानुसार सोमवार 6 मार्च को प्रदोष समय में शाम 6.26 से 6.38 तक दहन मुहूर्त है. भद्रापुछ में मध्यरात्रि उपरान्त 12.47 से 1.50 एवं तडके 5.15 बजे होलिका प्रदिपन दहन किया जा सकता है. तीनों ही प्रमाण शास्त्र समत है.
अंबादेवी में मन्नत का पेड
अंबादेवी में अनेक दशकों की परंपरा अनुसार होलिका दहन से एक माह पहले ही मंदिर के प्रवेश व्दार के ठिक सामने मन्नत का पेड सज गया है. जिसपर श्रद्धालु अपनी मन्नत कर कपडे में बंधा नारियल लटका रहे है. होलिका दहन के साथ इन नारियल का भी चढावा होता है. अंबादेवी में गोधूलि बेला में ही दहन की परंपरा है.