अमरावती/दि. 9 – मोर्शी-वरुड विधानसभा चुनाव प्रमुख डॉ. मनोहर गणपत आंडे ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. डॉ. आंडे ने अपना पद और सदस्यता का इस्तीफा जिलाध्यक्ष अमरावती ग्रामीण डॉ. अनिल बोंडे को भेजा है. उन्होंने व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण त्यागपत्र दिए जाने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि, डॉ. आंडे ने पिछले दिनों राकांपा शरद पवार के सर्वेसर्वा शरद पवार से मुलाकात की. इतना ही नहीं तो पुणे जाकर राकांपा अर्थात तुतारी निशानी के लिए मोर्शी विधानसभा से टिकट भी चाही है. इस बारे में समाचार प्रकाशित किया जा चुका है. डॉ. आंडे के त्यागपत्र से निश्चित ही मोर्शी क्षेत्र में भाजपा को बडा झटका लगा है.