मनोहर कुलकर्णी का किया निषेध
महाराष्ट्र प्रदेश कॉग्रेस ओबीसी विभाग का चित्रा चौक पर प्रदर्शन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/kulk.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 9 – पिछले दिनों संभाजी प्रतिष्ठान के मनोहर कुलकर्णी उर्फ संभाजी भिड़े ने महाराष्ट्र के महापुरुषों सहित महात्मा गांधी पर आपत्ती जनक वक्तव्य किया था. जिसके निषेध में आज गुरुवार की दोपहर चित्रा चौक पर महाराष्ट्र प्रदेश कॉग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से संभाजी भिड़े का जाहिर निषेध किया गया.
कॉग्रेस ओबीसी विभाग के प्रांत अध्यक्ष भानुदास माली की अध्यक्षता में चित्रा चौक के महात्मा फुले प्रतिमा के समक्ष संभाजी भिड़े के विरोध में नारे बाजी लगायी गयी. निषेध करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने भिड़े पर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही भिड़े के चित्र पर स्याही फेंक कर अपना निषेध जताया. ओबीसी विभाग की ओर से जयस्तंभ चौक पर महात्मा गांधी के पुतले पर भी माल्यापर्ण किया गया. इस समय प्रकाश जानकर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजु हडोले, संजय नागोने, अमरावती शहर अध्यक्ष सागर यादव पाटील, कृ.उ.बा.समिती सभापती हशि मोरे, प्रदेश सचिव राजु घुटे, गणेश भोरे, राजू भेले, एबी पाटील आदि सहित बड़ी संख्या में ओबीसी विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजुद थे.