अमरावती

कांग्रेस ओबीसी सेल में मनोज भेले महासचिव व देवयानी कुर्वे सचिव नियुक्त

अमरावती/दि.9 – स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने के लिए विविध सेल व मोर्चों की नये सिरे से रचना की जा रही है. इसके तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने सामाजिक समीकरण व जिलों का संतुलन साधने का प्रयास किया है. इसके तहत विगत दिनों ओबीसी सेल की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई. जिसमें ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष भानुदास माली ने अपनी कोअर टीम में अमरावती के मनोज भेले को महासचिव तथा देवयानी कुर्वे को सचिव पद पर नियुक्त किया है.
इसके साथ ही अमरावती के प्रभाकर वानखडे भी कांग्रेस ओबीसी सेल की कोअर टीम में शामिल किये गये है. जिसके चलते अमरावती के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन भी किया जा रहा है.

नागोणे व यादव कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष

प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने के साथ-साथ ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष भानुदास माली ने विभिन्न जिलाध्यक्षों व शहराध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की है. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर संजय नागोणे तथा अमरावती शहर जिलाध्यक्ष पद पर सागर यादव की नियुक्ती की गई है. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में विदर्भ क्षेत्र के कई ओबीसी कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है. जिसके चलते ओबीसी समाज के विभिन्न घटकों में हर्ष की लहर देखी जा रही है.

विदर्भ के जिलाध्यक्ष

अमरावती ग्रामीण – संजय नागोणे
अमरावती शहर – सागर यादव
नागपुर ग्रामीण – अवंतिका लेकुरवाले
नागपुर शहर – राजेश कुंभलकर
भंडारा – हीरालाल नागपुरे
बुलडाणा – गजानन खरात
गडचिरोली – पांडूरंग घोटेकर
चंद्रपुर ग्रामीण – नंदकिशोर वाढई
चंद्रपुर शहर – नरेंद्र बोबडे
गोंदिया – जीतेंद्र कटरे
अकोला ग्रामीण – गजानन भुमटे
अकोला शहर – मंगेश वानखडे
अकोला कार्याध्यक्ष – गणेश टाले
यवतमाल – अरविंद वाढोणकर
वाशिम – अशोक करसडे
वर्धा – अमीत शेंडे

विदर्भ के इन पदाधिकारियों का हुआ चयन

कांग्रेस ओबीसी सेल की कोअर कमेटी में विदर्भ क्षेत्र से संगीता तलमले, विमल कटरे व प्रभाकर वानखडे को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजय भिलकर, राजू घुटे, विष्णुपंत पाखरे, रमेश चौधरी, जेसा मोटवानी, उमाकांत धांडे, विमल कटरे, अनंत बगाडे, राजा हाडोले, गजानन राठोड, गजानन शिंदे, महासचिव पद पर मनोज भेले, विजया धोटे, रवि भूसारी, शे. निसार शे. अंसार, संजय किनगे, भागवत वानेरे, विनोद लेनगुरे, गुरूदास चौधरी, ममता पाउलझाडे, बरखा बेग, मनीष हिवराले, स्वाती येंडे, पुरूषोत्तम खासबागे, सचिव पद पर देवयानी कुर्वे, रवि भागडे, विणा झंझाड, अजय तायडे, अविनाश जंपलवार, उषा भोयर, धनराज हुकरे, सत्यनारायण घाटोले, अनिल देशमुख, महादेव राठोड, सहसचिव पद पर रविंद्र बावनकर, संगठक पद पर उमेश कठाणे, राजेंद्र बुल्ले, धनराज मुंगले, भूमेश्वर शेंडे, आकाश सायखेडे, रमेश लोखंडे, रामेश्वर ईटोले तथा प्रदेश सदस्य पद पर अजय हटेवार, विजय वनवे, चंद्रकांत बुराडे, महादेव हुरपडे, अशोक बोडगे, गणेश भोरे व दशरथ सावके का चयन किया गया है.

Related Articles

Back to top button