अमरावती

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष पद पर मनोज गावंडे

जिला अध्यक्ष प्रा.डॉ.सुशील गावंडे ने की घोषणा

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.२८ – राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के नांदगांव खंडेश्वर तहसील अध्यक्ष पद पर मनोज गांवडे की नियुक्ति की गई. शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे ने मनोज गावंडे की तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की. इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष मनोज गावंडे ने कहा कि ,वे तहसील में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे. साथ ही विविध सामाजिक उपक्रम भी चलाएगें.
मनोज गावंडे ने अपनी नियुक्ति का श्रेय पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, जिले की पूर्व पालकमंत्री वसुधा देशमुख, वरिष्ठ नेता संजय खोडके, जिप की पूर्व अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, जिला अध्यक्ष सुनील वरहाडे, महिलाआघाडी की जिला अध्यक्षा संगीता ठाकरे को दिया. मनोज गांवडे की नियुक्ति पर उनके मित्र परिवार द्वारा उनका अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button