डिपो के अंबिका होटल के संचालक मनोज जायस्वाल की दुर्घटना में मृत्यु
समृद्धि हाईवे पर मेहकर के पास हुई दुर्घटना
* पुत्री की विवाह पत्रिका देवी को अर्पण कर लौट रहे थे
* विवेकानंद कालोनी-रुख्मिणी नगर में शोक
अमरावती /दि.21– एसटी डिपो के पास स्थित प्रसिद्ध अंबिका होटल व लॉज के संचालक मनोज रमेशचंद्र जायस्वाल (53) का गत शाम समृद्धि हाईवे पर मेहकर के नजदीक हुए सडक हादसे में दुखद निधन हो गया. वे अपनी पुत्री की विवाह पत्रिका तुलजा भवानी देवी को अर्पित कर पत्नी व पुत्र संग मारोती एक्सल कार से लौट रहे थे. उस समय झपकी आने के कारण दुर्घटना होने की जानकारी है. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम किया जा रहा है. हादसे की खबर से समाज और लोगों में गहरा शोक देखा जा रहा है.
* सोमवार तडके हुए रवाना
जायस्वाल परिवार के सूत्रों ने बताया कि, विवेकानंद कालोनी-रुख्मिणी नगर के निवासी मनोज जायस्वाल पत्नी व पुत्र के साथ कार लेकर सोमवार तडके तुलजा भवानी देवी मंदिर के लिए रवाना हुए थे. वहां दोपहर 12.30 बजे पहुंचे. मंदिर में कुमकुम पत्रिका और अक्षत अर्पित करने के साथ पूजनविधि पूर्ण की.
* लौटते समय दुर्घटना
कुलदेवी को घर के मंगल प्रसंग की पत्रिका अर्पित करने के पश्चात जायस्वाल परिवार वापसी की यात्रा पर रवाना हुआ. रास्ते में मेहकर के नजदीक मलकापुर पांगरा में चैनल क्रमांक 276 के पास कदाचित मनोज जायस्वाल को झपकी आ गई. वे ही कार ड्राइव कर रहे थे. बताया गया कि, उनकी झपकी के कारण कार के स्टेयरिंग लॉक हो गया और वह पलट गई.
* बुरी तरह जख्मी, अकोला रेफर
दुर्घटना में मनोज जायस्वाल बुरी तरह घायल हो गये. हालांकि पत्नी और पुत्र को चोट नहीं आयी, वे बाल-बाल बच गये. सडक से गुजर रहे लोगों की सहायता से मनोज जायस्वाल को अस्पताल ले जाया गया. 108 रुग्णवाहिका के डॉ. अशोक पीसे और चालक प्रदीप पडघान ने मौके पर पहुंचकर प्रथमोपचार किया. फिर मेहकर के निजी अस्पताल लाया. उपरान्त अकोला के अस्पताल रेफर किया गया. वहां उपचार दौरान बताते हैं कि, रात 8 बजे अंबिका होटल के संचालक मनोज ने अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे तीन भाई नितिन, वसंत और सचिन तथा पत्नी, पुत्र और पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड गये हैं.
* दोपहर को लाया गया पार्थिव
मनोज जायस्वाल का पार्थिव आज दोपहर 3 बजे अकोला में पीएम और अन्य औपचारिकता कर लाया गया. दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार अत्यंत शोकाकुल वातावरण में किया गया. बडी संख्या में समाजबंधु और प्रतिष्ठित व्यापारी अंतिम यात्रा में सहभागी हुए. अगले माह बेटी की शादी है. ऐसे में परिवार और परिचित शोकमग्न हो गये हैं.