* आघाडी और महायुति दोनों एक ही माला के मनी
* नांदगांव पहुंची आरक्षण बचाओ यात्रा
नांदगांव खंडेश्वर/दि.5 – वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय नेता प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर ने यहां भरी सभा में आरोप लगाया कि, ओबीसी आरक्षण से मराठा को आरक्षण देने का जो खतरनाक खेल मनोज जरांगे खेल रहे, उसके पीछे शरद पवार का हाथ है. जरांगे को शरद पवार के हाथों की कठपुतली है, उन्होंने आरोप लगाया कि, महायुति और महाविकास आघाडी दोनों ही ओबीसी को बरगलाने का काम कर रहे है. समय पर सचेत हो जाना आवश्यक है. नहीं तो ओबीसी आरक्षण अधर में पड जाएगा.
* डॉ. विश्वकर्मा ने किया जंगी स्वागत
बालासाहब आंबेडकर गत 25 जुलाई से मुंबई की चैत्य भूमि से आरक्षण बचाओ यात्रा लेकर निकले हैं. अनेक जिलो का प्रवास कर यात्रा गत रात नांदगांव खंडेश्वर पहुंची. प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने बालासाहब आंबेडकर का जोरदार स्वागत किया. बडी संख्या में वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. वे बालासाहब का गगनभेदी जयघोष कर रहे थे.
* देशमुख मंगलम में सभा
बारिश के कारण देशमुख मंगलम में सभा आयोजित की गई. जिसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता आंबेडकर ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण बचाने के लिए अब केवल वंचित बहुजन आघाडी का एकमात्र पर्याय है. बाकी सभी दल केवल अपनी रोटियां सेंक रहे है. ओबीसी आरक्षण बचाने कोई आगे नहीं आ रहा है.
* आर-पार की लडाई
बालासाहब आंबेडकर ने कहा कि, वंचित बहुजन आघाडी अब ओबीसी आरक्षण बचाने आर-पार की लडाई लड रही है. सभी ओबीसी बांधवों से आरक्षण बचाओ के इस संघर्ष में सहभागी होने का आवाहन उन्होंने किया. उन्होंने यह भी कहा कि, ओबीसी आरक्षण टिकाना है तो ओबीसी उम्मीदवारों को भारी वोटो से पूरी ताकत से चुनकर देना होगा. वंचित बहुजन आघाडी सभी जाति-धर्म के ओबीसी बांधवों को विधानसभा के अखाडे में उतारने जा रही है. उन्होंने आवाहन किया कि, आघाडी के सभी उम्मीदवारों के साथ पूरी ताकत से समर्थन करें. मंच पर धामणगांव विधानसभा के उम्मीदवार और वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा, अभय पवार, एकनाथ शिंदे, आनंद कडूकार, प्रवीण खेडकर, प्रशांत बोबडे, किशोर केने, श्रीकांत भोयर, अविनाश भोसीकर, लालचंद इंगोले, रोशन गाडेकर सहित जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे.