जहांगीरपुर महारुद्र मारुति के परम भक्त थे मनोजकुमार
अमरावती से नित्य मंगवाते प्रसाद

* 1995 में आए थे दर्शन करने
* हरिकिसन आसोपा के घर ठहरे और जलपान
अमरावती/दि.4 – भारतकुमार के नाम से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार गोस्वामी अमरावती के जहांगीरपुर हनुमानजी महारुद्र मारुति के बडे भक्त थे. वे न केवल नित्य अमरावती से हनुमानजी की प्रसादी मुंबई मंगवाते. अपितु 1995 में महारुद्र मारुति के दर्शन हेतु विशेष रुप से पधारे थे. उस समय बडनेरा रोड पर स्थित हरिकिसन आसोपा के निवास पर ठहरे और आसोपा परिवार ने भी फिल्म स्टार की आवभगत की थी.
* आसोपा परिवार से जुडाव
दधीचि समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत आसोपा ने अमरावती मंडल को बताया कि, उनके पिता हरिकिसनजी का फिल्म जगत से वितरण व्यवसाय के कारण जुडाव रहा. इसी कडी में उनके पिता निर्माता व निर्देशक मनोज कुमार के संपर्क में आए थे. यह जुडाव दोनों ओर से स्नेह व लगाव के कारण बढता रहा. मनोज कुमार की क्रांति सहित अनेक फिल्मों का सीपी बेरार सर्कीट में प्रदर्शन हरिकिसन आसोपा ने करवाया था.
* मनीष आसोपा रहे सहायक
हरिकिसन आसोपा के बडे बेटे मनीष आसोपा को फिल्म जगत भा गया. उन्होंने मुंबई जाकर अनेक फिल्मी हस्तियों के संग काम किया. उनमें प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक प्रमोद चक्रवर्ती, इंद्रकुमार और मनोज कुमार रहे. मनोज कुमार के साथ जयहिंद, भारत जैसी रजत पट की फिल्मों के अलावा कहां गए वे लोग सहित दो टीवी धारावाहिकों में भी मनीष आसोपा ने बतौर सहायक निर्देशक कार्य किया, ऐसी जानकारी लक्ष्मीकांत आसोपा ने दी और बताया कि, इसी जुडाव की वजह से मनोज कुमार 2 मई 1995 को अमरावती आए थे, उनके घर ठहरे थे.
* महारुद्र मारुति के दर्शन, सत्कार
अमरावती पहुंचे मनोज कुमार ने लक्ष्मीकांत आसोपा के बडनेरा रोड स्थित निवास शिवाजी अपार्टमेंट में तीसरे माले पर सीढियों से चढकर ठहराव किया. फिर पिता हरिकिसन आसोपा, तत्कालीन महापौर विद्याताई देशपांडे, विधायक जगदीश गुप्ता, किरण पातुरकर, ओमप्रकाश परतानी आदि के साथ जहांगीरपुर जाकर महारुद्र मारुति हनुमानजी के दर्शन, पूजन किए. प्रसाद आदि लेकर संध्या समय पुन: आसोपा निवास पर लौटे. वहां भोजन आदि ग्रहण करने पश्चात बडनेरा से ट्रेन से मुंबई के लिए प्रस्थान किया. लक्ष्मीकांत आसोपा ने बताया कि, अमरावती में उन्होंने घर पर टीवी-वीसीआर सेट मंगवाकर अपनी हिट फिल्म क्रांति भी देखी व चाव से क्रांति के शूटिंग के किस्से भी सुनाए. लक्ष्मीकांत आसोपा व आसोपा परिवार ने मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, भारतीयता में रचाबसा फिल्मकार हमने खो दिया है.