अमरावती

मनोज राठी आज बीएल न्यूज चैनल पर

अमरावती/दि.29 – आर्थिक और बीमा पर आधारित बीएल टीवी यूट्यूब न्यूज चैनल पर शनिवार 29 मई की शाम 7 बजे ‘सफलतम बीमा व्यवसायी कैसे बने’ इस विषय को लेकर होनेवाली पत्रकार परिषद में शहर के अग्रणी जीवन बीमा अभिकर्ता मनोज राठी को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के बडे शहरों के अग्रणी अभिकर्ताओें को ही आमंत्रित किया जाता था. किंतु इस बार अमरावती जैसे छोटे शहर के बीमा अभिकर्ता को इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. यह अमरावती शहर सहित जिले के लिए सम्मानवाली बात है.
बता दें कि, हाल ही में मनोज राठी ने बीमा व्यवसाय में विश्वस्तरीय माने जानेवाली अमरीका स्थित संस्था एमडीआरटी की सीओटी उपाधि तथा एलआयसी के गैलेक्सी क्लब की सदस्यता प्राप्त करने का बहुमान हासिल किया है. इसके अलावा कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे सम्मानित हुए है. इस वजह से ही उन्हें आज बीएल टीवी यूटयूब न्यूज चैनल में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि के लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button