अमरावतीमहाराष्ट्र

मनोज, रीना, शीतल, वैभव रहे विजेता

रघुवीर की गोल्ड क्वाइन ड्रॉ विजेताओं की घोषणा

* 350 रुपए के केक खरीदने पर दिया गया था कूपन
अमरावती /दि.15– रघुवीर ग्रुप द्वारा संचालित रघुवीर मिठाईयां श्याम चौक, रघुवीर रिफ्रेशमेंट राजापेठ, रघुवीर फूड जोन बडनेरा रोड व रघुवीर गाडगे नगर शाखाओं में मकर संक्रांति के मुहूर्त पर केक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार की योजना शुरु की गई थी. जिसके तहत मंगलवार को 7 भाग्यशाली विजेताओं को लकी ड्रॉ के तहत 1 ग्राम के गोल्ड क्वाइन वितरीत किये गये.
रघुवीर ग्रुप ने हमेशा ही ग्राहकों के खान-पान की रुचि को बरकरार रखा है. ग्राहकों की डिमांड अनुसार समय-समय पर खान-पान में बदलाव किये और नई-नई सुविधाएं मुहैया करवाने की कोशिश की है. नये साल के पहले त्यौहार मकर संक्रांति का पर्व ग्राहकों के लिए यादगार बने, इस उद्देश्य से केक की खरीदारी पर गोल्ड क्वाइन की योजना रघुवीर ग्रुप ने लॉन्च की. जिसके तहत जिन ग्राहकों ने 350 रुपए तक के केक की खरीदारी करने पर उन्हें एक कूपन दिया गया. इन कूपनों का मंगलवार को लकी ड्रॉ निकाला गया. मंगलवार की सुबह श्याम चौक के रघुवीर मिठाईयां में ड्रॉ निकाले गये. 7 विजेताओं को 1-1 ग्राम का सोने का सिक्का दिया गया. उनमें मनोज टोपरे, समीर सोमैया, वैभव साबले, शीतल जैनबंधु, रीना देउलकर और अन्य का समावेश है.
इस समय सर्वश्री दिलीपभाई पोपट, किशोर गनात्रा, चंद्रकांतभाई पोपट, नीलेशभाई पोपट, प्रियेश पोपट, भानुबेन गनात्रा, राधाबेन पोपट, मिस्टी पोपट, निहाल पोपट, माधव पोपट, धवल पोपट, रोहन पोपट, मयूर वंजारा, आनंद खेबडिया, नानूभाई बगडाई, सुशिल गोलछा, नरेंद्र बगडाई, कान्हा बगडाई, गजानन फणसे आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button